New Business Ke Liye Loan Kaise Milega 2023 | नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन कैसे मिलेगा

केया आप अपना नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन लेना चाहते हैं? सिर्फ आप नहीं, बहुत सारे मध्य श्रेणी के लोग अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार से लोन चाहते हैं. लेकिन अधिकतर लोगों को यह पता ही नहीं है कि, कैसे नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन लिया जाता है।

आप लोगों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए, आज हम इस लेख में विस्तार से बताएंगे कि, आप कैसे कोई भी नया बिजनेस shuru karne ke लिए सरकार या फिर बैंक से अपना मनचाहा लोन पा सकते हैं।

अगर आप इस विषय में कुछ भी नहीं जानते हैं, तो आपको एक चीज बताते हैं, भारत सरकार ने हर एक भारतवासी के लिए 15 से अधिक इस 2023 मैं बिजनेस लोन योजना को चालू करके रखा है। जिसके द्वारा हर एक छोटा एवं बड़े बिजनेसमैन उसका बिजनेस मॉड्यूल सरकार या बैंक को दिखाकर, सरकार से अधिक से अधिक लोन ले सकते हैं, लेकिन सर यह है कि आपको इसके लिए तरीका जानना होगा।

तो क्या आप जानना चाहते हैं, कि इस 2023 में कोन-कोन सा सरकारी बिजनेस लोन योजना है, जो आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं। अगर ऐसा है तो हमारी इस business loan वाला आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन कैसे मिलेगा | New Business Ke Liye Loan Kaise Milega 2023

जैसे कि आप जानते हैं कोई भी नया बिजनेस के लिए पहली बार हर एक बिजनेसमैन को कुछ लोन का जरूरत पड़ता है। इसके लिए कोई भी बिजनेसमैन सीधा बैंक से एवं कोई भी सरकारी योजना के द्वारा लोन ले सकता है। जिसमें से सरकार की तरफ से कोई भी बिजनेस लोन योजना के मद्धम से लोन लेना आसान होता है, एवं उस लोन का ब्याज कोई भी बैंक लोन से कम ही होता है।

इसीलिए हम लोग हमेशा आपको सरकार की तरफ से Business Loan लेने के लिए साला देते हैं। लेकिन दोस्तों अगर आपको सरकार तरीके से कोई भी बिजनेस लोन बैंक से नहीं मिल रहा है तो आप कैसे कोई भी प्राइवेट बैंक या फिर आना कोई भी जगह से बिजनेस लोन ले सकते हैं इसको लेकर भी आज वहां पर हम लोग आलोचना करेंगे।

तो सरकार की तरफ से जो जो सरकारी लोन नया बिजनेस शुरू करने के लिए मिलता है, वह सारे लोन के बारे में नीचे पैराग्राफ में हम विस्तार से आलोचना किए हैं। आशा करता हूं आपको यह सारे लोन के बारे में जाने की बात बहुत फायदा होगा।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2023

भारत में कोई भी नया बिजनेस लोन देने वाला योजनाओं से सबसे फायदेमंद सरकारी योजना का नाम है प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना, जिसके जरिए हर एक middle-class बिजनेसमैन लोन लेना चाहते हैं। इस प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना “माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस गवर्नमेंट नए फैशन” के द्वारा तैयार किया गया था। इस योजना के द्वारा भारत सरकार हर एक माइक्रो बिजनेसमैन को उनकी कंपनी की कैपिटल के ऊपर बिचार करके new business loan प्रदान करता है।

यह माइक्रो एवं छोटे बिजनेस योजना का ब्याज अन्ना बिजनेस लोन से बहुत कम होता है।

लोन केटेगरी कितना लोन मिलेगा
किशोर लोन 50,000 से 5,00,000 तक का लोन मिलता है.
शिशु लोन 50,000 का लोन मिल सकता है.
तरुण लोन 5,00,000 से 10,00,000 तक का लोन लिया जाता है.
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का साधारण ज्ञान

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए क्या-क्या क्राइटेरिया फॉलो करना है

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन बिजनेस योजना के अंदर आप कोई भी बिजनेस लोन लेना है, तो आप कोई भी नया एवं पुराना बिजनेस के लिए लोन अप्लाई कर सकते हैं. जैसे कि अगर आपका कोई भी पब्लिक कंपनी, और कोई भी पार्टनरशिप फर्म हो, हर एक तरह की बिजनेस प्लान के लिए आपको इस मुद्रा योजना के अंदर Business Loan मिल सकता है।

उद्योगिनी योजना

इस योजना के अंदर अगर कोई भी महिला बिजनेसमैन उसकी नेया बिजनेस की पूरा मॉड्यूल सरकार को अच्छी तरीके से दिखा कर दो मैक्सिमम 15,00,000 रुपए तक का लोन दिया जा सकता है. इस उद्योगिनी योजना में आवेदन करने के लिए हर एक महिला का बायस 18 से 55 तक होना चाहिए.

अगर आप पहले से ही कोई भी बिजनेस के लिए और एक बिजनेस लोन ले चुके हैं, तो आपको एक चीस पाता होगा की अधिकतर सरकारी लोन योजना में आवेदन करने के लिए, आपके बिज़नेस का सालाना इनकम दिखाना पड़ता है. लेकिन इस उद्योगिनी योजना में आबेदन करने के लिए, कोई भी महिला को उसकी सालाना इनकम एवं इस लोन को पाने के लिए कोई भी प्रोसेसिंग फी देने की जरूरत नहीं है.

तो अगर आप एक महिला बिजनेसमैन हो और आपको आपके बिजनेस के लिए कोई भी बड़ा लोन चाहिए, तो आप इस उद्योगिनी योजना के द्वारा आसानी से आवेदन करके अपना नया बिजनेस के लिए कम बेयाज मै लोन ले सकते हैं.

माइक्रो एवं स्मॉल एंटरप्राइज के लिए क्रेडिट गारंटी फंड स्कीम

छोटे बिजनेस के लिए “क्रेडिट गारंटी फंड योजना” एक अच्छा एवं लाभदायक लोन योजना है, जो भारत सरकार ने नेहा एवं पुराना इंटरप्राइजेज के लिए चालू किया है. इस योजना के अंदर हर एक MSME सेक्टर कंपनी को आसानी से लोन मिल सकता है. यह योजना अधिकतर छोटे इंडस्ट्री को टारगेट करके चालू किया गया है, जो Ministry Of MSMEs के द्वारा संचालित किया जाता है.

उद्योगिनी योजना के तारा, यह योजना भी महिला entreprenuer के लिए है. यह योजना वर्किंग कैपिटल लोन के ऊपर काम करती है एवं हर एक कंपनी को ₹20 lakh तक का लोन देती है.

Eligible Criteria For Credit Guarantee Fund Yojana2023

Like other government new loan Yojana this credit guarantee fund Yojana also has some eligible criteria that you must know before going to apply for this scheme.

Basically this scheme belongs to manufacturing industrial activities like Mini training institutions, self help groups, many retail trades etc. If you are owner of this manufacturing activities then you can apply for this new business credit fund scheme.

कोई भी नया बिजनेस शुरू करने के लिए यह "स्टार्ट अप इंडिया लोन स्कीम" एक अच्छा योजना है, जो कि भारत सरकार द्वारा संचालित होता है.

इस योजना के द्वारा भारत सरकार हर एक शेड्यूल कास्ट/शेड्यूल ट्राइब एवं हर एक महिला बिजनेस चलाने बाले को लोन दिया है. यह सरकारी लोन भारत के हर एक बैंक से मिल सकता है. इस योजना के अंदर हर एक एप्लीकेंट्स को 10 लाख से एक करोड़ तक का Business लोन दिया जाता है, जो कि आपको अपना बिजनेस मॉडल के ऊपर भेज करके दिया जाता है.

यह सब बाकी जानकारी को छोड़कर इस योजना का सबसे अच्छा सुविधा है कि, अगर आपको इस स्टार्टअप इंडिया लोन योजना के अंतर्गत कोई भी लोन सेक्शन होता है तो आपको रिटर्न में भूल लोन अमाउंट का 75% तक देना होता है.

स्टार्ट अप इंडिया लोन स्कीम का पात्रता क्या है

अगर आप स्टार्ट अप इंडिया लोन स्कीम का सुविधा लेना चाहते हैं, तो आपको अपना कंपनी का शेयर का कम-से-कम 51% अपने पास होना पड़ेगा. इसको चोर के आपका कंपनी ट्रेडिंग, मैन्युफैक्चरर एवं अन्य न कोई भी छोटा इंडस्ट्रियल कंपनी में से एक होना पड़ेगा.

आइए थी कुछ सरकारी योजना जिसके जरिए आप अपने बिजनेस के लिए कहीं ना कहीं तरीके से कम ब्याज में बिजनेस लोन पा सकते हैं. लेकिन अभी सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि कोई भी Business Loan Ke Liye Kya Documents चाहिए होता है.

Business Loan Ke Liye Kya Documents In Hindi

अगर आप कोई भी नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं एवं इसके लिए आपको बिजनेस लोन चाहिए तो आपको कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी जो हम नीचे विस्तार से आलोचना किए हुए हैं.

  • आधार कार्ड
  • रेशन कार्ड
  • आईडी कार्ड
  • बिजनेस मॉड्यूल पेपर
  • गारंटर व्यक्ति का ओरिजिनल पेपर

यह कुछ जरूरी कागजात कोई भी बिजनेस लोन लेने के लिए आपको चाहिए ही चाहिए।

महत्वपूर्ण बात: दोस्तों क्या आप जानते हैं आज के जमाने में अगर आपको कोई भी सरकारी या फिर वह सरकारी जगह से बिजनेस लोन लेने जाओगे तो वह लोग सिबिल स्कोर चेक करते हैं। जी हां यह बात सही है।

बिजनेस लोन के लिए सिबिल स्कोर

हम जानते हैं आप मेरे से बहुत सारे लोग यह सिविल्स को और का नाम पहली बार सुना होगा। हम लोग सिर्फ Cibil Score के बारे में और एक लेख में विस्तार से आलोचना करेंगे, तीन दोस्तों अगर आप अच्छा बिजनेस लोन चाहते हैं तो आपका सिविल्स को 900 में से 750 के ऊपर होना बहुत ही आवश्यक है।

नया बिजनेस के लिए कुछ सरकारी योजना का FAQs

बिजनेस के लिए लोन कैसे मिलता है?

अगर आपको अपने बिजनेस के लिए कोई भी लोन चाहिए जो आपको पहले सारे सरकारी बिजनेस योजना के बारे में जाना पड़ेगा. उसके बाद आप अपना चाहिदा के हिसाब से कोई भी एक योजना को ढूंढ के, लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

गरीब लोगों को लोन कैसे मिलेगा?

अगर कोई भी गरीबों बंदा एक अच्छा Business प्लान लेकर बैंक में जाता है, तो उसको आसानी से बैंक से कोई भी बिजनेस लोन मिल जाएगा.

कोई भी नया बिजनेस के लिए कितना लोन मिल सकता है?

अगर आपका Business फ्रेंड अच्छा है तो आप को सरकार की तरफ से कोई भी अच्छा बिजनेस लोन योजना मिल जाएगा जिसका लिमिट 50 लाख से एक करोड़ तक हो सकता है.

नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन कैसे मिलता है?

अगर आपके पास कोई भी अच्छा Business Loan है तो आप इस प्लेन के साथ कोई भी बैंक में जाकर बिजनेस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

महिलाओं के लिए बिजनेस लोन कैसे मिलेगा?

अगर आपको कोई भी महिला बिजनेस लोन योजना के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप हमारे इस पूरे लेख को अच्छी तरीके से परे.

निष्कर्ष

जैसे कि आप देख पा रहे हैं, आज हम इस लेख में कुछ सरकारी योजना के बारे में डिस्कवर की है जो आपको कोई भी नया बिजनेस शुरू करने के लिए चाहिए होगा। यह सब कुछ और कर, अगर अपना कोई भी नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन लेने के बारे में कुछ भी जानकारी चाहिए, तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना समस्या हटा सकते हैं।

Leave a Comment