E-Shram Card – क्या है ई-श्रम योजना? कौन बनवा सकता है यह कार्ड और क्‍या हैं फायदे? जानिए डिटेल

e shram card क्या है? | e shram कार्ड के फायदे क्या है, eshram.gov.in पर कैसे apply करे | e shram card benefits

ई-श्रम (E-SHRAM) क्या है?

श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा विकसित ई-श्रम पोर्टल असंगठित श्रमिकों का एक राष्ट्रीय डेटाबेस बनाने के लिए बनाया गया है जिसे किसी व्यक्ति के आधार के साथ जोड़ा जाता है। डेटा में नाम, व्यवसाय, पता, शैक्षिक योग्यता, कौशल प्रकार और परिवार के विवरण आदि की डिटेल्स शामिल होती है ताकि उनकी रोजगार क्षमता को समझा जा सके और उन्हें सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ दिया जा सके। यह प्रवासी श्रमिकों, निर्माण श्रमिकों और प्लेटफॉर्म श्रमिकों आदि सहित असंगठित श्रमिकों का पहला राष्ट्रीय डेटाबेस है।

e shram card - e shram card benefits 
e shram card – e shram card benefits

इसे भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना क्या है? इसकी क्या क्या विशेषताएं हैं?

वास्तव में इसमें 30 करोड़ श्रमिकों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। भारत सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के असंगठित क्षेत्र के कामगारों की जानकारी एकत्र करना और सभी मजदूरों के डेटाबेस को एक स्थान पर एकत्रित कर इस पोर्टल के अंतर्गत आने वाले श्रमिक जैसे निर्माण श्रमिक, प्रवासी श्रमिक, प्लेटफार्म श्रमिक, रेहड़ी लगाने वाले, घरेलू कामगार, कृषि कामगार और अन्य संगठित कामगार जिन्हें किसी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

आज इस आर्टिकल में हम e shram card के बारे में बात करने वाले हैं। श्रम और रोजगार मंत्रालय के द्वारा ई श्रम कार्ड का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है अब आप e shram card का online registration घर बैठे कर सकते हैं।

e Shram Card Benefits: ई-श्रम केंद्र सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया एक पोर्टल है, इस पोर्टल के जरिए देश भर के विभिन्न असंगठित क्षेत्रों में कार्य करने वाले श्रमिक रजिस्ट्रेशन करके विभिन्न योजनाओं और वित्तीय लाभ प्राप्त कर सकते हैं। e-Shram Card Scheme की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू की थी। UAN Card क्या है? और e-Shram Card Registration and Required Documents से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे वेबपेज पर विजिट कर सकते हैं.

Eshram card yojana details

योजना का नाम e shram card yojana
Launch Date 26 अगस्त 2021
Last Date नहीं है
Website https://eshram.gov.in/
helpline number 14434, 011-23389928
मंत्रालय Ministry of Labour & Employment ( श्रम और रोजगार मंत्रालय )
योजना के पात्र असंगठित मजदुर
कितने लोगों ने आवेदन कर दिया 28 करोड़ से अधिक
Registrations type Self/CSC

e shram card ke fayde kya he

जब भी गवर्नमेंट की कोई भी योजना जारी की जाती है तो इसका मकसद यह होता है की लोगों को इसका फायदा मिले। तो इसी प्रकार यदि आप ई श्रम कार्ड का रजिस्ट्रेशन करते हैं तो आपको बहुत सारे ई श्रम योजना के लाभ भविष्य में देखने को मिलेंगे जैसे-
  • यदि आप ई श्रम कार्ड के लिए अप्लाई करते हो तो आपको एक सरकार की तरफ से एक यूनिक आईडी कार्ड मिलता है। जिस पर यूनीक आईडेंटिफिकेशन नंबर होते हैं।
  • e shram card के लिए अप्लाई करने पर आपको पीएम सुरक्षा बीमा योजना का लाभ भी मिलेगा और 1 साल तक सरकार इसकी प्रीमियम भरेगी।
  • भविष्य में यदि सरकार वर्कर्स के लिए कोई योजना लाती है तो उसका सीधा लाभ वर्कर्स को मिलेगा।
  • नए और बेहतर रोजगार के अवसर मिलेंगे।
  • सरकार यदि आने वाले समय में किसी आपदा के चलते असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को कोई आर्थिक लाभ देना चाहेगी तो इस e shram card के डाटा से सभी मजदूरों की मदद हो पायेगी।
  • यदि आपके पास ई श्रम कार्ड होगा तो आप Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana के लिए भी आवेदन कर सकते है।
  • ई-श्रम एवं NCS(National Career Service Portal) के एकीकरण से हजारों ई-श्रम पंजीकृत लोगों को मिले रोजगार के अवसर।
Source: eshram.gov.in
Source: eshram.gov.in

 

e-Shram Card Benefits काफी सारे हैं, ई-श्रम कार्ड रखने वाले असंगठित श्रमिक को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे-

  1. 60 वर्ष की आयु के बाद 3,000 रुपये की पेंशन।

  2. श्रमिक की आंशिक विकलांगता के मामले में 1,00,000 रुपए की सहायता और 2,00,000 रुपये का मृत्यु बीमा।

  3. यदि किसी लाभार्थी (ई-श्रम कार्ड के साथ असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला कर्मचारी) की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है, तो पति या पत्नी को सभी लाभ मिलेंगे।

  4. लाभार्थियों को पूरे भारत में मान्य 12 अंकों का यूएएन नंबर प्राप्त होगा।

ऐसे में अगर किसी श्रमिक ने अब तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो उसके लिए ई-श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कराना बेहद ही जरूरी है। ई-श्रम कार्ड के माध्यम से असंगठित क्षेत्र के मजदूरों और कामगारों को 60 साल बाद पेंशन, मृत्यु बीमा, अक्षमता की स्थिति में वित्तीय सहायता आदि दी जाती है। इसके अलावा ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से असंगठित श्रमिकों को सभी नई सरकारी योजनांए प्रदान की जाती है।

अन्य e shram card benefits in hindi ( संभावित लाभ )

  • यदि कोई व्यक्ति असंगठित क्षेत्र में काम करता है और उसने अपना ई श्रमिक कार्ड बना रखा है तो सरकार आने वाले समय में उनके बच्चो को छात्रवत्ति दे सकती है।
  • अभी देश में सभी लोगो को एक सामान मात्रा में राशन मिलता है चाहे वह असंगठित क्षेत्र में काम करता हो या नहीं लेकिन ई श्रमिक कार्ड के डाटा के आधार पर अन्य लोगो की तुलना असंगठित क्षेत्र में मजदूरी करने वाले लोगो को शायद अधिक मात्रा में राशन मिले
  • गवर्नमेंट चाहे तो भविष्य में असंगठित क्षेत्र ( unorganized sector ) में काम करने वाले मजदूरों को बिना ब्याज पर लोन दे सकती है।
  • देश में ऐसे बहुत सारे मजदुर है जो दिहाड़ी मजदूरी करके अपना जीवनयापन करते है और उनके पास रहने को भी घर नहीं है। ऐसे में भविष्य में सरकार पीएम आवास योजना में के तहत उनको मकान दे सकती है।
  • ई श्रम कार्ड के डेटाबेस के आधार पर राज्यों की सरकारों के द्वारा आर्थिक सहायता राशि आपके बैंक अकाउंट में दी जा सकती है जैसे उत्तरप्रदेश सरकार की तरफ से दी जाने वाली भरण पोषण भत्ता राशि (₹500/ प्रति माह 4 महीने के लिए )

ई श्रम कार्ड के नुकसान क्या है?

जिसे प्रकार से किसी चीज से बहुत अधिक फायदे होते है तो उसके कुछ नुकसान भी होते है तो ऐसे मेंई श्रम कार्ड के फायदे के साथ साथ e shram card ke nuksan के बारे में बात करे तो कुछ भविष्य में हो सकते है है लेकिन इसके ज्यादा नुकसान नहीं है।
  • यदि आप एक असंगठित मजदुर नहीं और आपने ई श्रम कार्ड बना लिए है तो ऐसे में सरकार के पास जो डाटा इक्क्ठा होगा उसमे असंगठित गरीब मजदूरों के साथ अन्य लोगो का डाटा भी आएगा। तो ऐसे में डाटा को वेरीफाई करने में समय लगेगा।
  • यदि किसी का pf अकाउंट है और उसने ई श्रम कार्ड बना लिए है तो ऐसे में कही आवेदन करते समय विरोधाभास की स्थिति उत्पन्न होगी।
  • यदि आप एक विद्यार्थी (studdent ) है और आपने ई श्रम कार्ड बना लिए है तो आप असंगठित मजदुर की श्रेणी में आ जायेंगे। और भविष्य में यदि आप संगठित क्षेत्र में जॉब करते है तो आपका ई श्रम कार्ड किसी काम नहीं आएगा।
  • ई श्रम कार्ड बनाने के बाद यदि आप इसे रद्द करना या delete करना चाहे हो इसका विकल्प नहीं दिया गया है।

ई-श्रम पोर्टल में ऑनलाइन लॉग इन कैसे करें?

– इस ई श्रमिक पोर्टल में लॉग इन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक register.eshram.gov.in है।

– उसके बाद होम पेज पर आपको ‘सेल्फ रजिस्ट्रेशन’ के विकल्प का चयन करना होगा।

– सेलेक्ट करने के बाद अगला पेज खुलेगा। उसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है जो आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है।

– उसके बाद आपको कैप्चा कोड भरना होगा।

– फाइल करने के बाद आपको ईपीएफओ और ईएसआईसी के लिए हां/नहीं के विकल्प का चयन करना होगा।

– इसके बाद आपको ‘Send OTP’ पर क्लिक करना होगा।

– अब आपके पास एक ओटीपी आएगा। पूछे गए अनुभाग में ओटीपी दर्ज करें।

– अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करने और नियम और शर्तें स्वीकार करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।

– आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, आपको उसे भरना है।

– फिर सभी दस्तावेज भरने के बाद उसे  अपलोड करने होंगे।

– इसे बनाने के बाद सबमिट पर क्लिक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी लें।

– इसके बाद आपका पंजीकरण ई श्रमिक पोर्टल पर पूरा हो जाएगा।

 

आवेदन शुल्क

इसके लिए आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। लेकिन अगर आप UAN कार्ड में किसी भी तरह का डाटा अपडेट करके आते हैं तो आपको ₹20 देने होंगे।

 

Leave a Comment